ओवरसाइट बोर्ड की मेंबरशिप से जुड़े अपडेट
5 अप्रैल 2023
आज हम यह घोषणा करने जा रहे हैं कि 2020 में नियुक्त किए गए 17 बोर्ड मेंबर्स, जिनमें हमारे तीन सह-अध्यक्ष भी शामिल हैं, उन्हें 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा नियुक्त किया गया है. ऐसे अन्य मेंबर्स जो बाद में बोर्ड में शामिल हुए हैं, वे अपना पहला कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद दोबारा नियुक्त किए जाने के योग्य होंगे. बोर्ड मेंबर्स का पहला कार्यकाल पूरा हो जाने पर, Meta चुनने की प्रकिया से अलग हो रहा है. दो नए बोर्ड मेंबर्स चुनने की जारी प्रक्रियाएँ पूरी हो जाने के बाद, केवल ओवरसाइट बोर्ड ही भविष्य के सभी बोर्ड मेंबर्स को चुनने के लिए ज़िम्मेदार होगा.
अपने शुरुआती बोर्ड मेंबर्स और सह-अध्यक्षों को दोबारा नियुक्त करना
आज हम जिन 17 बोर्ड मेंबर्स को दोबारा नियुक्त करने की घोषणा करने जा रहे हैं, जिनमें तीन सह-अध्यक्ष भी शामिल हैं, वे कंटेंट के साथ-साथ सुझावों से जुड़े बाध्यकारी फ़ैसले लेते हैं. इन फ़ैसलों से Facebook और Instagram पर लोगों के साथ Meta के व्यवहार करने के तरीकों में बदलाव आ रहे हैं. ये मेंबर्स सीधे ओवरसाइट बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट करते हैं. वे Meta के कर्मचारी नहीं होते हैं और उन्हें कंपनी नहीं हटा सकती.
जैसा कि हमारे उपनियमों में तय किया गया है, बोर्ड मेंबर्स, ओवरसाइट बोर्ड में ज़्यादा से ज़्यादा नौ साल (तीन कार्यकाल) तक सेवाएँ दे सकते हैं, वहीं सह-अध्यक्ष अपने पद पर छह साल (दो कार्यकाल) तक बने रह सकते हैं. उपनियमों के अनुसार, मेंबरशिप कमिटी ने बोर्ड मेंबर के रिव्यू और दोबारा नियुक्ति की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस कमिटी के बोर्ड मेंबर्स बदलते रहते हैं. सह-अध्यक्षों की दोबारा नियुक्ति को अन्य बोर्ड मेंबर्स ने कन्फ़र्म किया. बोर्ड मेंबर्स या सह-अध्यक्षों की दोबारा नियुक्ति की प्रक्रियाओं में Meta शामिल नहीं था.
एवलिन असवद को ओवरसाइट बोर्ड की सह-अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया
जनवरी 2023 में जमाल ग्रीन के जाने की वजह से, ओवरसाइट बोर्ड के सह-अध्यक्षों में एक पद खाली था. आज हम घोषणा करने जा रहे हैं कि मौजूदा बोर्ड मेंबर एवलिन असवद को सह-अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. एवलिन को हमारे मौजूदा सह-अध्यक्ष कैटलीना बटेरो-मरीनो, माइकल मैक्कॉनेल और हेले थॉर्निंग-शमिट ने बोर्ड मेंबर्स के समर्थन के साथ नियुक्त किया था. एवलिन की नियुक्ति में Meta शामिल नहीं था. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में एवलिन की विशेषज्ञता और बोर्ड की सहायता करने में उनके द्वारा अब तक किए गए काम, बोर्ड की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं और हम उन्हें इस नए पद के लिए बधाई देते हैं.
मायना कियाई ने बोर्ड से अपना पद छोड़ा
आज हम यह घोषणा भी करने जा रहे हैं कि हमारे ओरिजनल बोर्ड मेंबर्स में से एक मायना कियाई ने दूसरे प्रोजेक्ट पर ध्यान देने के लिए बोर्ड से अपना पद छोड़ने का फ़ैसला लिया है. गर्मियों तक मायना, बोर्ड में अपना काम करते रहेंगे. वे बोर्ड के गठन के समय इसमें शामिल हुए थे और उन्होंने बोर्ड को मौजूदा स्वरूप तक विकसित करने में मदद की. पिछले तीन सालों से बोर्ड में दिए अपने योगदान के लिए हम मायना के आभारी हैं और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं.
2023 में नए बोर्ड मेंबर्स की नियुक्ति करना
एक बोर्ड के तौर पर, हम लगातार नई चीज़ें सीख रहे हैं और व्यवहारिक अनुभवों को लेकर अपने दृष्टिकोण को बदल रहे हैं. शुरुआत में हमने सोचा था कि बोर्ड 40 मेंबर्स तक पहुँचेगा, लेकिन तीन सालों के संचालन में हमने देखा कि व्यवहारिक तौर पर सामयिक, नियमित और प्रभावी विचार-विमर्श करने और फ़ैसले लेने के लिए मेंबर्स की उचित संख्या 26 है. थोड़े समय के लिए हमने तय किया है कि हम 26 मेंबर्स के साथ संचालन करेंगे, लेकिन अगर हमें लगता है कि संख्या में बदलाव करने से बेहतर संचालन होगा तो हम भविष्य में मेंबर्स की संख्या बदल सकते हैं. हमने Meta को अपने फ़ैसले के बारे में बता दिया है और स्पष्ट किया है कि हम 26 मेंबर्स के साथ पर्याप्त पैनल और कमिटी का संचालन कर सकते हैं. इसी के साथ बीमारी या किसी अन्य वजह से किसी मेंबर के मौजूद न होने पर संचालन के लिए ज़रूरी लचीलापन भी रख सकते हैं.
हमारे शुरुआती बोर्ड मेंबर्स को चुनने का काम Meta और बोर्ड ने मिलकर किया, लेकिन अब मेंबर्स का पहला कार्यकाल पूरा होने पर, Meta चुनने की प्रक्रिया से अलग हो जाएगा (जैसा कि हमारे उपनियमों में बताया गया है). दो अन्य नए मेंबर्स चुनने की जारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, केवल ओवरसाइट बोर्ड ही भविष्य के सभी बोर्ड मेंबर्स को चुनने के लिए ज़िम्मेदार होगा. इस्तीफ़ा दे चुके बोर्ड मेंबर्स के खाली पदों पर नियुक्ति के मामले में यह पहले ही लागू हो चुका है. हमारे सह-अध्यक्ष, बोर्ड मेंबर्स और सभी ट्रस्टी ने चुनने की प्रक्रिया में Meta से मिली सहायता की सरहाना की है.
इसके बाद क्या होगा
हमने आने वाले महीनों में अन्य बोर्ड मेंबर्स की नियुक्ति करने की योजना बनाई है और हम ओवरसाइट बोर्ड की वेबसाइट के ‘ख़बर’ वाले सेक्शन में सार्वजनिक रूप से नए मेंबर्स की घोषणा करेंगे. जैसे-जैसे हम 2023 में अपने केस के काम जारी रखेंगे, हम चाहते हैं कि इस साल में हम ज़्यादा केस रिव्यू करें और उन्हें तेज़ी से निपटाएँ.