ओवरसाइट बोर्ड ने घोषणा की कि ईरानी महिला का सड़क पर विरोध किए जाने का केस

आज बोर्ड एक नए केस की सुनवाई करने की घोषणा कर रहा है. इसके तहत हम लोगों और संगठनों को पब्लिक कमेंट सबमिट करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

केस का चयन

चूँकि हम सभी अपीलों पर सुनवाई नहीं कर सकते, इसलिए बोर्ड उन केस को प्राथमिकता देता है, जिनका असर दुनिया भर के यूज़र्स पर पड़ सकता है और जो सार्वजनिक विचार-विमर्श के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं या जो Meta की पॉलिसी पर बड़े सवाल खड़े करते हैं.

आज हम इस केस की सुनवाई की घोषणा कर रहे हैं:

ईरानी महिला ने सड़क पर विरोध किया

2023-032-IG-UA

Instagram पर कंटेंट रीस्टोर करने के लिए यूज़र की अपील

पब्लिक कमेंट यहाँ से सबमिट करें, जिन्हें अनाम रूप से भी दर्ज करवाया जा सकता है.

2023 की गर्मियों में, एक Instagram यूज़र ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक पुरुष सार्वजनिक स्थान में एक महिला का इसलिए विरोध कर रहा था क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहना था. इस घटना के बाद वीडियो में दिखाई देने वाली उस महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया था. उसके साथ फ़ारसी भाषा में एक कैप्शन थी, जिसमें उस महिला और व्यापक रूप से व्यवस्था के विरुद्ध खड़ी होने वाली ईरानी महिलाओं के लिए यूज़र का सपोर्ट दर्शाया गया था, और वर्णनात्मक भाषा में गिरफ़्तारी पर भी कमेंट किया गया था.

ईरान की इस्लामी आचार संहिता की धारा 638 के अनुसार ऐसी महिलाओं को अर्थदंड की सज़ा दी जाती है जो सार्वजनिक स्थानों पर “ठीक से हिजाब” पहनकर नहीं आती हैं. जैसा कि बोर्ड ने ईरान के विरोध के स्लोगन मामले में पाया, ईरान में “डिजिटल स्पेस विरोध के लिए मुख्य फ़ोरम बन गए हैं”. वह केस “गलत ढंग से हिजाब पहनने” के कारण गिरफ़्तार की गईं जीना महसा अमीनी की पुलिस की हिरासत में मृत्यु होने के बाद सितंबर 2022 में देश में शुरू हुए विरोधों से जुड़ा था. तब से, व्यवस्था ने सोशल मीडिया की निगरानी करने सहित, सार्वजनिक स्थलों में इस नियम को लागू करने की निगरानी के अपने लेवल को बढ़ाया है. ईरान में विरोधी, खुद को व्यवस्थित करने के लिए और महिलाओं के साथ अधिकारियों के व्यवहार को हाइलाइट करने के लिए फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करके और साथ ही इन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपना विरोध दिखाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते रहे हैं.

इस केस में सबसे पहले Meta के क्लासिफ़ायर ने Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन के संभावित उल्लंघन के रूप में इस कंटेंट की पहचान की थी और उसे ह्यूमन रिव्यू के लिए भेजा था. एक से ज़्यादा रिव्यूअर ने कंटेंट का मूल्यांकन किया लेकिन उन्होंने वही फ़ैसला नहीं लिया कि पोस्ट एक उल्लंघन था या नहीं, इसलिए उसे छोड़ दिया गया. फिर यूज़र ने कंटेंट की रिपोर्ट की. इस रिपोर्ट के जवाब में, क्लासिफ़ायर ने तय किया कि वह कंटेंट कम्युनिटी गाइडलाइन का एक संभावित उल्लंघन था और उसे अतिरिक्त रिव्यू के लिए भेजा गया है. इस अतिरिक्त रिव्यू के बाद, Meta ने अपनी हिंसा और उकसावे से जुड़ी पॉलिसी के अंतर्गत Instagram से उस पोस्ट को हटा दिया.

कंटेंट को पोस्ट करने वाले यूज़र ने बोर्ड के हटाने के फ़ैसले के खिलाफ़ अपील की. अपने बयान में, यूज़र ने बताया कि पोस्ट में उस ईरानी महिला की बहादुरी का प्रदर्शन किया गया था और यह कि अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मिलते-जुलते वीडियो शेयर किए.

ऐसे कंटेंट को मॉडरेट करने की Meta की पॉलिसी और प्रोसेस के बारे में और जानने के लिए बोर्ड ने इस केस को चुना, जो ईरान में जारी विरोधों पर असर डाल सकता है. यह केस चुनाव और सिविक स्पेस, संकट और विवाद की स्थितियों और लिंक से जुड़ी बोर्ड की रणनीति संबंधी सात प्राथमिकताओं के अंतर्गत आता है.

बोर्ड द्वारा यह केस चुने जाने के परिणामस्वरूप, Meta ने पहले तय किया कि कंटेंट हटाने का उसका फ़ैसला सही था क्योंकि Meta के अनुसार कैप्शन में एक वाक्यांश शामिल था, जिसे “बहुत गंभीर हिंसा किए जाने का उद्देश्य” समझा जा सकता था. Meta की क्षेत्रीय टीम के अतिरिक्त इनपुट के बाद और क्यूबा में महिलाओं के विरोध की माँग के बारे में बोर्ड के फ़ैसले के बाद, Meta ने तय किया कि कंटेंट ने उसकी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं किया और Instagram पर पोस्ट को रीस्टोर कर दिया. इस बार, Meta ने अपने हिंसा और उकसावे और नुकसान पहुँचाने में मदद करने और अपराध को बढ़ावा देने से जुड़े कम्युनिटी स्टैंडर्ड के अंतर्गत कंटेंट का मूल्यांकन किया.

बोर्ड ऐसे पब्लिक कमेंट की सराहना करता है, जिनसे इस बारे में जानकारी मिले:

  • विरोधी जैसे कि “महिलाएँ, जीवन, स्वतंत्रता” मूवमेंट में शामिल होने वाले सोशल मीडिया का कैसे उपयोग करते हैं, जिसमें डिजिटल कैंपेन में बिना परदे के महिलाओं की फ़ोटो द्वारा अदा की जाने वाली भूमिका शामिल है.
  • ईरान में महिलाओं को बिना परदे के दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फ़ोटो या वीडियो और यह दिखाने से जुड़े जोखिमों का स्वभाव और गंभीरता कि इससे Meta के कंटेंट मॉडरेशन पर कैसे असर पड़ता है
  • ईरानी अधिकारियों ने विरोधियों और “महिलाएँ, जीवन, स्वतंत्रता” मूवमेंट में शामिल लोगों की निगरानी करने के लिए सोशल मीडिया का कैसे उपयोग किया है.
  • ईरान में राजनैतिक परिस्थिति के संबंध में फ़ारसी भाषा की अभिव्यक्ति के लिए Meta का उसकी कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी का एन्फ़ोर्समेंट.

अपने फ़ैसलों के तहत, बोर्ड की ओर से Meta को पॉलिसी से जुड़े सुझाव दिए जा सकते हैं. ये सुझाव बाध्यकारी नहीं होते हैं, लेकिन Meta को 60 दिनों के अंदर इन सुझावों पर अपनी राय रखनी होती है. वैसे, बोर्ड इस केस के लिए प्रासंगिक सुझाव देने वाले पब्लिक कमेंट का स्वागत करता है.

पब्लिक कमेंट

अगर आपको या आपके संगठन को लगता है कि इस केस को लेकर आप हमें ऐसी कोई जानकारी दे सकते हैं, जिससे हमें सही फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी, तो आप ऊपर दिए गए लिंक के ज़रिए अपनी बात हम तक पहुँचा सकते हैं. कृपया ध्यान रखें कि पब्लिक कमेंट अनाम रूप से भी दर्ज करवाए जा सकते हैं. पब्लिक कमेंट की विंडो 14 दिनों तक खुली रहेगी, जो गुरुवार, 30 नवंबर को आपके स्थानीय समयानुसार रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी.

इसके बाद क्या होगा

अगले कुछ हफ़्तों में बोर्ड के मेंबर इस केस पर विचार-विमर्श करेंगे. जब वे अपने आखिरी फ़ैसले पर पहुँच जाएँगे, तब हम उस फ़ैसले को ओवरसाइट बोर्ड की वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे. यहाँ साइन अप करें, ताकि जब बोर्ड नए केस की सुनवाई की घोषणा करे या अपने फ़ैसले प्रकाशित करे, तो उनके अपडेट आपको मिल जाएँ.

समाचार पर लौटें