यूक्रेन और रूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा करना
11 मई 2022
Meta ने ओवरसाइट बोर्ड को बताया है कि कंपनी उस अनुरोध को वापस लेगी, जिसमें उसने ऐसी पॉलिसी के बारे में गाइडेंस माँगा है, जो रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर आधारित कंटेंट के मॉडरेशन की समस्याओं से संबंधित है. इस एक्शन को लेने के पीछे कंपनी ने सुरक्षा से जुड़ी मौजूदा चिंताओं का हवाला दिया है.
बोर्ड इन चिंताओं को समझता है लेकिन हमारा मानना है कि अनुरोध में महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में बात की गई है और वह कंपनी के इसे वापस लेने के फ़ैसले से निराश है. बोर्ड ने यह भी बताया कि इस अनुरोध को वापस ले लेने से Meta अपनी उस ज़िम्मेदारी से मुक्त नहीं हो जाता है, जिसके तहत इस युद्ध की वजह से सामने आई कंटेंट मॉडरेशन की समस्याओं को पूरी सावधानी बरतते हुए दूर किया जाना है. बोर्ड इन समस्याओं पर लगातार नज़रें बनाए हुए है. दरअसल, कंपनी के लिए केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा करना और भी ज़रूरी हो गया है.