भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े ओवरसाइट बोर्ड के फ़ैसले पर Facebook की प्रतिक्रिया के बारे में कथन

ओवरसाइट बोर्ड इस बात से प्रोत्साहित है कि भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले में Facebook बोर्ड के पॉलिसी से जुड़े कई सुझावों को अपना रहा है. अब बोर्ड हमारे सुझावों के बारे में Facebook की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन कर रहा है, इसमें “स्ट्राइक” से जुड़ी पॉलिसी के संबंध में ज़्यादा पारदर्शिता, Facebook राजनेताओं और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के अकाउंट पर “ख़बर योग्य होने संबंधी अनुमोदन” को कैसे लागू करेगा और एन्फ़ोर्समेंट से जुड़े नए प्रोटोकॉल शामिल हैं. बोर्ड इसे भी नोट करता है कि Facebook ने इसके फ़ैसले द्वारा नियत की गयी समय-सीमा में तुरंत मिस्टर ट्रंप के लिए जुर्माना तय किया.

बोर्ड का मानना है कि Facebook ने आज जो कदम उठाए हैं, उनसे कंपनी द्वारा कंटेंट को मॉडरेट करने और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने, मानव अधिकारों की रक्षा करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करने के तरीके में ज़्यादा स्पष्टता, संगतता तथा पारदर्शिता आएगी. बोर्ड Facebook द्वारा इसके सभी फ़ैसलों और सुझावों के कार्यान्वयन की निगरानी करता है, और चाहता है कि कंपनी इसकी प्रतिबद्धताओं की ज़िम्मेदारी ले.

समाचार पर लौटें