ओवरसाइट बोर्ड की फ़्रांसिस हौगन से होगी मुलाकात
11 अकतूबर 2021
पिछले कुछ हफ़्तों में Facebook की ही एक पूर्व कर्मचारी फ़्रांसिस हौगन द्वारा लिए गए एक्शन के कारण कंटेंट मॉडरेशन के Facebook के तरीके के बारे में नई जानकारी सामने आई है.
हौगन द्वारा Facebook के बारे में लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए हमने आने वाले हफ़्तों में उन्हें बोर्ड के सामने अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. हौगन के अनुभवों के बारे में चर्चा करके जानकारी जुटाने के लिए मिले इस मौके को बोर्ड के मेंबर बहुत ही महत्वपूर्ण मानते हैं. इस जानकारी से केस से जुड़े हमारे फ़ैसलों और सुझावों के ज़रिए Facebook पर अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए दबाव बनाने में मदद मिल सकती है.
क्रॉस-चेक को लेकर जाँच करना
Facebook जैसी कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का असर दुनियाभर के लाखों लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानव अधिकारों पर पड़ता है. ऐसे में नियमों में पारदर्शिता और भी ज़रूरी हो जाती है.
जैसा कि बोर्ड ने सितंबर माह में बताया था, फ़िलहाल तो हम इस बात पर गौर कर रहे हैं कि क्या Facebook अपने ‘क्रॉस-चेक’ सिस्टम में कही गई अपनी बातों पर पूरी तरह से अमल कर रहा है, साथ ही हम इस महीने के अंत में त्रैमासिक पारदर्शिता रिपोर्ट की हमारी पहली रिलीज़ में अपना विश्लेषण बताएँगे. Facebook ने यह भी कहा कि वह क्रॉस-चेक को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड से रिव्यू करके सुझाव देने की अपील भी करेगा.
बोर्ड के तौर पर हम Facebook से कड़े सवाल पूछना जारी रखेंगे और कंपनी को अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता लाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. आखिरकार इससे ही यूज़र को यह भरोसा दिलाया जा सकता है कि उनके साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जा रहा है.